हुगली. जिले के रिसड़ा बांगुर पार्क इलाके में बुजुर्ग को घायल करके घर में लूटपाट करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला की तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मनोज साव (40) है. बताया जाता है कि रिसड़ा इलाके के बांगुर पार्क के पास स्थित एक फ्लैट में रहने वाले गौरांग चंद्र दे (65) अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. बुजुर्ग दंपती के पुत्र काम के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं. घर में अकेले रहनेवाले इस बुजुर्ग दंपती ने पिछले दिनों अखबार में घर के काम के लिए नौकरानी का विज्ञापन दिया था. सोमवार को अखबार के विज्ञापन को लेकर मनोज साव एक महिला के साथ बुजुर्ग के घर पहुंचा. घर का काम करने के बहाने दोनों आरोपी जबरन गौरांग के घर में घुस गये. घर में घुसते ही उन लोगों ने गौरांग चंद्र दे से रुपये की मांग शुरू कर दी. धक्का-मुक्की और चीख-पुकार सुन कर पड़ोसी पहुंचे और मनोज को पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान महिला भागने में सफल हो गयी. लोगों ने मनोज को पुलिस के हवाले कर दिया. हुगली के एसडीपीओ सुविमल पाल ने बताया कि उक्त शातिर लुटेरे बैरकपुर में भी ऐसी ही घटना को अंजाम चुके हैं.
Advertisement
बुजुर्ग को घायल करनेवाला गिरफ्तार
हुगली. जिले के रिसड़ा बांगुर पार्क इलाके में बुजुर्ग को घायल करके घर में लूटपाट करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला की तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मनोज साव (40) है. बताया जाता है कि रिसड़ा इलाके के बांगुर पार्क के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement