कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया विभाग ने साल्टलेक और आसपास इलाके में सक्रिय चोरों के एक गिरोह को पकड़ा. बताया जाता है कि गत छह मार्च को गिरोह के मुख्य आरोपी तापस दे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार रात विश्वजीत मंडल, दाईहान नस्कर और सुदीप बोस को गिरफ्तार किया. खुफिया विभाग के मुख्य कंकर प्रसाद बारूई ने बताया कि गत कई महीने में बागुईहाटी इलाके में कई मकानों में चोरी की घटना हुई है. इनके पास से 25 मोबाइल, तीन वाकमैन, एक टैब और पांच लैपटॉप बरामद किया. इस संबंध में कंकर प्रसाद ने बताया कि गिरोह चोरी के लैपटॉप को बांग्लादेश में तस्करी कर दिया है. पुलिस उक्त लैपटॉप को बरामद करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने बताया कि दाईहान चोरी के सामान की खरीददारी करता था. वह उक्त सामान को बांग्लादेश में तस्करी करता था. पुलिस ने बताया कि गिरोह बागुईहाटी के चप्पे-चप्पे इलाके से परिचित था. वे दिन को इलाके की रेकी करते थे. बंद मकान का पता लगा कर वे रात को ताला तोड़ कर वहां चोरी करते थे. जब्त किये गये 21 मोबाइल को उनके मालिक को हाथ सौंप दिया गया.
Advertisement
साल्टलेक चोरी की घटना में सक्रिय गिरोह पकड़ाया
कोलकाता : विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया विभाग ने साल्टलेक और आसपास इलाके में सक्रिय चोरों के एक गिरोह को पकड़ा. बताया जाता है कि गत छह मार्च को गिरोह के मुख्य आरोपी तापस दे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार रात विश्वजीत मंडल, दाईहान नस्कर और सुदीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement