17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चालक से रुपये छीने फिर टैक्सी भी ले भागे लुटेरे

कोलकाता: रात के अंधेरे में महानगर के सुनसान सड़कों पर चार युवक यात्री के वेश में एक टैक्सी में सवार होकर मौका मिलते ही चालक से मारपीट कर उससे रुपये व टैक्सी लेकर भाग गये. घटना मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके के ग्रांट रोड में शनिवार देर रात घटी. पीड़ित चालक का नाम देवकी […]

कोलकाता: रात के अंधेरे में महानगर के सुनसान सड़कों पर चार युवक यात्री के वेश में एक टैक्सी में सवार होकर मौका मिलते ही चालक से मारपीट कर उससे रुपये व टैक्सी लेकर भाग गये. घटना मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके के ग्रांट रोड में शनिवार देर रात घटी. पीड़ित चालक का नाम देवकी यादव (38) है. घटना के बाद उसने न्यू मार्केट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इस आधार पर मामले की जांच में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रीतम सिन्हा रॉय उर्फ बाप्पा (27) और केविन डिसिल्वा उर्फ अजय शर्मा (28) बताये गये है. दोनों से पूछताछ कर पुलिस ने दमदम इलाके में एक चाय की दुकान के पास से उस टैक्सी को भी बरामद कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की पुलिस को तलाश है.

पीड़ित टैक्सी चालक देवकी यादव ने शिकायत में पुलिस को बताया कि शनिवार रात 12 बजे के करीब वह न्यू मार्केट इलाके के लेनिन सरणी में स्थित ग्रैंट लेन में टैक्सी में थे. 12.30 बजे के करीब वहां चार युवक आये और इंटाली के पद्दोपुकुर इलाके में जाने को कहा.
चारों यात्रियों को टैक्सी में बैठा कर वह टैक्सी लेकर इंटाली के लिए निकला. पद्दोपुकुर पहुंचते ही चारों युवक टैक्सी से उतरे, उनसे किराया के रुपये मांगने पर सभी गुस्से में आ गये और उसे टैक्सी से खींच कर बाहर निकाला और मारपीट करने लगे. शिकायतकर्ता देवकी यादव का आरोप है कि देर रात उसे अकेला पाकर बदमाशों ने गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की और उसके जेब में मौजूद सात सौ रुपये भी छीन लिये. इसके बाद उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और चारों बदमाश टैक्सी में बैठे और टैक्सी लेकर भाग गये. जख्मी हालत में खुद की परवाह नहीं कर वह न्यू मार्केट थाने पहुंचा और सारी घटना पुलिस वालों को बतायी. इधर रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि न्यू मार्केट इलाके में जहां से चारों बदमाश टैक्सी में सवार हुए थे, वहां के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की शिनाख्त की गयी. इसके बाद पुलिस के मुकबिरों को सक्रिय किया गया. कुछ ही देर में गुप्त जानकारी के आधार पर कसबा व तालतल्ला इलाके से प्रीतम सिन्हा रॉय उर्फ बाप्पा और केविन डिसिल्वा उर्फ अजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर दमदम से देवकी यादव के टैक्सी को भी बरामद कर लिया गया है. अन्य दो आरोपी की तलाश जारी है, जल्द उन्हें भी दबोच लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें