14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ावासियों का हमदर्द बना हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट

हावड़ा: पिछले 8 दिनों से पानी के संकट से जूझ रहे हावड़ावासियों के लिए एक बार फिर से हमदर्द बना है हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट, जिसके द्वारा कोना एक्सप्रेस-वे बॉम्बे रोड की बस्तियों से लेकर बेलूर तक पानी को तरसते लोगों तक पानी पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अपने लक्ष्य कहीं कोई […]

हावड़ा: पिछले 8 दिनों से पानी के संकट से जूझ रहे हावड़ावासियों के लिए एक बार फिर से हमदर्द बना है हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट, जिसके द्वारा कोना एक्सप्रेस-वे बॉम्बे रोड की बस्तियों से लेकर बेलूर तक पानी को तरसते लोगों तक पानी पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

अपने लक्ष्य कहीं कोई प्यासा न रह जाये, हम प्यासों तक जल पहुंचायें के अंतर्गत जल संकट की इस घड़ी में ट्रस्ट अपनी 11 जलवाहिनियों के साथ जहां से भी पानी के लिए आवेदन आ रहा है, वहां यथाशीघ्र यथासंभव पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. ट्रस्ट के सेवा कार्य प्रभारी सत्यनारायण खेतान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 हजार लीटर क्षमता की एक, छह हजार लीटर की दो, 3 हजार लीटर की एक जलवाहिनी सुबह से शाम तक दूर-दूर व बस्ती इलाकों में जाकर जल वितरण का कार्य कर रही हैं, वहीं 1 हजार लीटर की क्षमता वाली सात मोबाइल शीतल जलवाहिनियों को शहरी इलाकों में जल वितरण के कार्य में लगाया गया है.

श्री खेतान ने यह भी बताया कि वर्तमान जल-संकट की स्थिति में लोगों तक जल पहुंचाने के हर संभव प्रयास के तहत ट्रस्ट ने आज से गिरधारीलाल सिंघल, श्रवण कुमार चिड़ीपाल, अनिल गोयल, अशोक गोयल, व राजकुमार बंसल की देखरेख में विशेष सेवा शुरू की है, जिसके अंतर्गत 9830163855, 9830049631, 9831150193, 9748746080 व 8013140824 नंबरों पर अपने अंचल में पानी के लिए आवेदन किया जा सकता है. जितनी जल्दी संभव होगा, संबंधित इलाके में पानी भेजने का प्रयास किया जायेगा. श्री खेतान ने यह भी बताया कि ट्रस्ट ने जलापूर्ति बंद रहने की स्थिति में जलापूर्ति के लिए गहरी बोरिंग की व्यवस्था कर रखी है.

नगर निगम की सामान्य जलापूर्ति रहने पर ट्रस्ट द्वारा नगर निगम द्वारा प्रदत्त पानी अपनी जलवाहिनियों द्वारा जल-संकटग्रस्त इलाकों में वितरित किया जाता है. उल्लेखनीय है कि हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना सन् 2000 में हावड़ा के जल संकट से ग्रसित इलाकों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से हुई थी और 15 वर्षो में यह संस्था न केवल हावड़ा अपितु कोलकाता व आसपास के इलाकों में भी जल वितरण सेवा कार्य की अग्रणी संस्था बन गयी है. साथ ही सेवा के अन्य क्षेत्रों में भी संस्था उल्लेखनीय कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें