अपने लक्ष्य कहीं कोई प्यासा न रह जाये, हम प्यासों तक जल पहुंचायें के अंतर्गत जल संकट की इस घड़ी में ट्रस्ट अपनी 11 जलवाहिनियों के साथ जहां से भी पानी के लिए आवेदन आ रहा है, वहां यथाशीघ्र यथासंभव पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. ट्रस्ट के सेवा कार्य प्रभारी सत्यनारायण खेतान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 हजार लीटर क्षमता की एक, छह हजार लीटर की दो, 3 हजार लीटर की एक जलवाहिनी सुबह से शाम तक दूर-दूर व बस्ती इलाकों में जाकर जल वितरण का कार्य कर रही हैं, वहीं 1 हजार लीटर की क्षमता वाली सात मोबाइल शीतल जलवाहिनियों को शहरी इलाकों में जल वितरण के कार्य में लगाया गया है.
श्री खेतान ने यह भी बताया कि वर्तमान जल-संकट की स्थिति में लोगों तक जल पहुंचाने के हर संभव प्रयास के तहत ट्रस्ट ने आज से गिरधारीलाल सिंघल, श्रवण कुमार चिड़ीपाल, अनिल गोयल, अशोक गोयल, व राजकुमार बंसल की देखरेख में विशेष सेवा शुरू की है, जिसके अंतर्गत 9830163855, 9830049631, 9831150193, 9748746080 व 8013140824 नंबरों पर अपने अंचल में पानी के लिए आवेदन किया जा सकता है. जितनी जल्दी संभव होगा, संबंधित इलाके में पानी भेजने का प्रयास किया जायेगा. श्री खेतान ने यह भी बताया कि ट्रस्ट ने जलापूर्ति बंद रहने की स्थिति में जलापूर्ति के लिए गहरी बोरिंग की व्यवस्था कर रखी है.