कोलकाता. राज्य चुनाव आयुक्त एसआर उपाध्याय द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में नगरपालिका चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती का मुद्दा ही छाया रहा. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में भाजपा ने एक बार फिर कोलकाता नगर निगम के अलावा सभी 91 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की. भाजपा की ओर से कहा गया कि राज्य चुनाव आयोग की संवेदनशील बूथों की अलग श्रेणी बनाने के मायने अधिक नहीं. जरूरत हर बूथ पर केंद्रीय बलों की तैनाती की है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने की मांग पर वामदलों तथा कांग्रेस की ओर से भी केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की गयी है. विपक्ष का मानना है कि बगैर केंद्रीय बलों के निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि, मेयर शोभन चटर्जी व तापस राय ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि केंद्रीय बलों की कोई जरूरत नहीं है. राज्य पुलिस की सहायता से ही निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सकता है. राज्य चुनाव आयोग की ओर से सिफारिशों को राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. चुनाव की अधिसूचना 17 या 18 मार्च को जारी की जा सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में छाया रहा केंद्रीय बल का मुद्दा
कोलकाता. राज्य चुनाव आयुक्त एसआर उपाध्याय द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में नगरपालिका चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती का मुद्दा ही छाया रहा. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में भाजपा ने एक बार फिर कोलकाता नगर निगम के अलावा सभी 91 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement