कोलकाता : पश्चिम बंगाल तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में 45 नंबर वार्ड के चेयरमैन पद का विवाद समाप्त हो गया. इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन इदरीस अली के आवास पर आपात बैठक हुई. बैठक में उत्तर कोलकाता तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन इकबाल अहमद, तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुरेश पांडे, राजेश सिन्हा भीमौजूद थे. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री अली ने एलान किया कि हाजी नौशाद आलम उर्फ बट्ट ही वार्ड 45 तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन हैं.
इस पद पर उनकी नियुक्ति सही है. हाजी नौशाद आलम की नियुक्ति राज्य कमेटी के साथ विचार-विमर्श के बाद ही की गयी है. श्री अली ने कहा कि उत्तर कोलकाता तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन की हैसियत से इकबाल अहमद ने संगठन में जो बदलाव किये हैं, वे पूरी तरह से सही हैं. उसे कोई चैलेंज नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि संगठन के सभी लोगों को जिला चेयरमैन के फैसले व नेतृत्व को हर हाल में स्वीकार करना होगा. साथ ही इस मुद्दे पर अब और बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.
वहीं, इकबाल अहमद ने कहा कि संगठन के पदों पर हालिया बदलाव संगठन को मजबूत बनाने के लिए किया गया है. उनका मकसद सभी को साथ लेकर चलना और तृणमूल अल्पसंख्यक सेल को मजबूत बनाना है. इसके लिए उन्हें सभी का सहयोग चाहिए. गौरतलब है कि पिछले दिनों हाजी दाउद नामक एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को वार्ड 45 तृणमूल अल्पसंख्यक सेल का चेयरमैन बताये जाने पर यह विवाद उत्पन्न हुआ था.