Advertisement
छह माह बाद लापता बच्चे का कंकाल मिला
कालियागंज: लापता होने के छह महीने बाद एक बच्चे का नरकंकाल पुलिस के हाथ लगा. इस घटना से हेमताबाद थाना के झारबाड़ी गांव में सनसनी है. क्या है मामला पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगस्त 2014 को इमरान हसन नामक एक आठ वर्षीय बच्च लापता हो गया था. परिवारवालों ने घटना की शिकायत हेमताबाद थाने में […]
कालियागंज: लापता होने के छह महीने बाद एक बच्चे का नरकंकाल पुलिस के हाथ लगा. इस घटना से हेमताबाद थाना के झारबाड़ी गांव में सनसनी है.
क्या है मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगस्त 2014 को इमरान हसन नामक एक आठ वर्षीय बच्च लापता हो गया था. परिवारवालों ने घटना की शिकायत हेमताबाद थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बच्चे की सौतेली मां जहांनारा खातून समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद बच्चे के बारे में उनलोगों से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. गिरफ्तारियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्हें रिहा कर दिया गया.
स्थानीय पंचायत उप प्रधान मकबूल हुसैन ने बताया कि कुछ दिन पहले खालेकुल हसन अपनी पत्नी जहांनारा को लेकर दिल्ली में काम करने गया था. बात बात में खालेकुल को पता चला था कि संपतित के लालच में उसकी दूसरी पत्नी ने उसके बेटे की हत्या कर घर के पास मिट्टी के नीचे दफन कर दिया था. पत्नी के मुंह से यह जानने के बाद खालेकुल ने दिल्ली से फोन पर ग्राम पंचायत उप प्रधान मकबूल हुसैन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मकबूल ने पुलिस के साथ संपर्क किया.
उत्तर दिनाजपुर जिले के डीएसपी नारायण चंद्र मजूमदार ने बताया कि पंचायत उप प्रधान से सब कुछ जानने के बाद पुलिस ने मिट्टी के नीचे से बच्चे के कंकाल को निकाला. उन्होंने बताया कि कंकाल की जांच के लिए इसे फॉरेंसिक लैब में भेजा जायेगा. साथ ही इस मामले में जहांनारा खातून व खालेकुल हसन के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement