घटना में जेपी एविएशन के सुपरवाइजर संजय वाल्मीकि के भी हाथ होने का आरोप है. घटना के बाद से संजय वाल्मीकि फरार है. आरोप है कि संजय ने ही उसे विमान में सीट नंबर बता कर सोने को उतार कर लाने का निर्देश दिया था. कस्टम घटना की जांच कर रही है. मामले में गिरफ्तार श्यामल उरांव को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया.
Advertisement
कोलकाता एयरपोर्ट: एक किलो सोना के साथ ग्राउंड स्टाफ गिरफ्तार
कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार तड़के एक किलो सोने के साथ एक ठेका सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम श्यामल उरांव बताया गया है. वह जीपी एविएशन के अंतर्गत गत कुछ समय से कार्यरत था. उसके पास से जब्त किये गये सोने की कीमत 27 लाख रुपये बताये गये हैं. यह घटना […]
कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार तड़के एक किलो सोने के साथ एक ठेका सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम श्यामल उरांव बताया गया है. वह जीपी एविएशन के अंतर्गत गत कुछ समय से कार्यरत था. उसके पास से जब्त किये गये सोने की कीमत 27 लाख रुपये बताये गये हैं. यह घटना गुरुवार तड़के 3.45 बजे हुई.
कस्टम सूत्रों के मुताबिक वह बैंकॉक से कोलकाता में आये इंडिगो के विमान से एक किलो के गोल्ड बार को अपने कपड़े में छिपा कर निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी कस्टम के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उसे रोक कर पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement