28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिष सम्मेलन संपन्न

कांचरापाड़ा. ऐकतान सभागार में ‘असम बंगीय ज्योतिष एवं तंत्र सोसाइटी’ सहयोगी ‘ऋषि बंकिम कृष्टी हेरीटेज परिषद’ द्वारा 24वां दीक्षांत तथा 17वां विश्व ज्योतिष, वास्तु एवं तंत्र सम्मेलन 2015 संपन्न हुआ. इसमें जस्टिस आरएन राय, जस्टिस जोस चांद दे, जस्टिस अशोक चक्रवर्ती, जयदीप मुखर्जी सहित देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेश के लगभग छह सौ प्रतिनिधि […]

कांचरापाड़ा. ऐकतान सभागार में ‘असम बंगीय ज्योतिष एवं तंत्र सोसाइटी’ सहयोगी ‘ऋषि बंकिम कृष्टी हेरीटेज परिषद’ द्वारा 24वां दीक्षांत तथा 17वां विश्व ज्योतिष, वास्तु एवं तंत्र सम्मेलन 2015 संपन्न हुआ. इसमें जस्टिस आरएन राय, जस्टिस जोस चांद दे, जस्टिस अशोक चक्रवर्ती, जयदीप मुखर्जी सहित देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेश के लगभग छह सौ प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके अतिरिक्त तरुण आचार्य, कमल भट्टाचार्य, प्रलकेश दे, गोपा बसु, पूजा बसु, ब्यूटी सरकार आदि ने ज्योतिष पर विचार व्यक्त करते हुए सरकार से ज्योतिष की पढ़ाई की मांग की. संस्था के अध्यक्ष सुबीर बसु ने पूरी जानकारी दी.अर्जुन सिंह समर्थक के घर पर बम फेंका कांचरापाड़ा. बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांचरापाड़ा रेल एरिया डांगापाड़ा में रविवार रात ऐकतान क्लब के सचिव अरुण दास के घर पर बम फेंका गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अरुण दास का कहना है कि उसका क्लब अर्जुन सिंह का समर्थक है. इससे दूसरे गुट के लोग हमला कर रहे हैं. इसके पहले भी क्लब पर हमला किया गया था, जिसमें दो युवक घायल हो गये थे.कल्याणी. एक स्कूल की छत टूट कर गिर जाने से चार बालक घायल हो गये. उन्हें जागुली अस्पताल ले जाया गया, वहां से एक बालक को नेहरू अस्पताल रेफर किया गया है. पता चला है कि मोहनपुर प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई चल रही थी, तभी छत का एक हिस्सा टूट कर छात्रों पर गिर पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें