28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकासी परियोजना का उदघाटन

कोलकाता. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने सोमवार को एक नवनिर्मित निकासी परियोजना का उदघाटन किया. कमरहट्टी नगरपालिका इलाका अंतर्गत सीएसटीसी बेलघरिया डिपो के पास अमृतनगर में हुए इस उदघाटन समारोह में कमरहट्टी नगरपालिका चेयरमैन गोपाल साहा समेत और कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस नयी निकासी व्यवस्था से कमरहट्टी नगरपालिका के 1096 वर्ग किलोमीटर […]

कोलकाता. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने सोमवार को एक नवनिर्मित निकासी परियोजना का उदघाटन किया. कमरहट्टी नगरपालिका इलाका अंतर्गत सीएसटीसी बेलघरिया डिपो के पास अमृतनगर में हुए इस उदघाटन समारोह में कमरहट्टी नगरपालिका चेयरमैन गोपाल साहा समेत और कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस नयी निकासी व्यवस्था से कमरहट्टी नगरपालिका के 1096 वर्ग किलोमीटर इलाके के 3.15 लाख लोग लाभान्वित होंगे. केएमडीए द्वारा तैयार इस परियोजना के तहत लगभग 38 किलोमीटर नये इलाके में निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होगी. इसके तहत अमृतनगर में एक नया ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन तैयार किया गया है, जिसमें पांच नये ताकतवर पंप लगाये गये हैं, जो वर्षा के पानी को तेजी से निकाल देंगे और लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल जायेगा. समारोह को संबोधित करते हुए श्री हकीम ने कहा कि जेएनएनयूआरएम परियोजना के तहत तैयार की गयी इस निकासी व्यवस्था पर कुल 6743 लाख रुपया खर्च हुए हैं, जिसमें से केंद्र ने 2360 लाख, राज्य सरकार व केएमडीए ने 4046 लाख एवं कमरहट्टी नगरपालिका ने 337 लाख रुपये वहन किया है. उन्होंने कहा कि विकास में फंड बाधा नहीं बनेगा. सरकार आर्थिक तंगी एवं केंद्र के भेदभाव के बावजूद विकास की नीति पर चलती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें