12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने अतिथि धर्म निभाया : भाजपा

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही यह दावा करें कि प्रधानमंत्री ने बंगाल के विकास पर खुशी जतायी हो, प्रदेश भाजपा के मुताबिक यह केवल अतिथि सत्कार के लिए था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अतिथि धर्म निभाया है. यदि कोई […]

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही यह दावा करें कि प्रधानमंत्री ने बंगाल के विकास पर खुशी जतायी हो, प्रदेश भाजपा के मुताबिक यह केवल अतिथि सत्कार के लिए था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अतिथि धर्म निभाया है. यदि कोई अतिथि मिलने आता है तो उसकी बुराई नहीं की जाती. उसे उत्साह ही दिया जाता है. किसी निमंत्रण में जाने पर खाना चाहें जैसा भी हो उसकी तारीफ ही की जाती है. लेकिन सच्चाई यही है कि बंगाल की हालत खस्ता हो गयी है. उद्योग क्षेत्र में विकास जरा भी नहीं हुआ है. पूर्व की वाममोरचा सरकार की तरह ही विकास केवल भाषणों व बजट के आंकड़ों में ही देखा जाता है. हकीकत से इसका कोई वास्ता नहीं होता. केंद्र सरकार यदि राज्य सरकार की आर्थिक सहायता करती है तो यह देखा जाना चाहिए कि धन का इस्तेमाल क्लबों, धर्म गुरुओं को भत्ता देने या फिर, उत्सव आदि पर खर्च न किये जायें. पूर्व की सरकार पर ममता बनर्जी ऋण लेने का आरोप लगा रही हैं लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि वह भी ऋण न लें. भारी जरूरत हो तो तभी ऋण लिये जाये और उसका इस्तेमाल आधारभूत विकास के लिए किया जाये. संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिन्हा ने माकपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल से माकपा का समझौता स्पष्ट हो गया है. ब्रिगेड की सभा में तृणमूल से अधिक भाजपा पर ही हमला किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें