मंत्री जावेद खान के बेटे फैज अहमद खान को 66 नंबर वार्ड से टिकट दिया गया है. तृणमूल महासचिव सुब्रत बक्शी के भाई संदीप बक्शी को 72 नंबर वार्ड से टिकट दिया गया है. तृणमूल नेता इलियास इसलाही की बेटी परवीन इसलाही को 77 नंबर वार्ड से उम्मीदवार बनाया गया है. 134 नंबर वार्ड से बोरो 15 के चेयरमैन रह चुके तथा पार्षद मुन्ना इकबाल के बेटे शम्स इकबाल को टिकट दिया गया है. आरोप लग रहे हैं कि दूसरी पार्टियों पर परिवारवाद का तंज कसने वाली तृणमूल भी उसी राह पर चल रही है. रविवार को घोषित हुई तृणमूल की उम्मीदवारों की सूची में 66 महिलाओं तथा 20 अल्पसंख्यकों को टिकट दिया गया है.
Advertisement
केएमसी चुनाव: तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची घोषित, नेताओं की दूसरी पीढ़ी मैदान में
कोलकाता: अगले माह होनेवाले कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित की. इस सूची में पार्टी के नेताओं की दूसरी पीढ़ी को तरजीह दी गयी है. ऐसे कई तृणमूल नेता हैं, जिनके रिश्तेदारों को टिकट मिले हैं. राजनीतिक विेषकों का मानना है कि बीते दिनों […]
कोलकाता: अगले माह होनेवाले कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित की. इस सूची में पार्टी के नेताओं की दूसरी पीढ़ी को तरजीह दी गयी है. ऐसे कई तृणमूल नेता हैं, जिनके रिश्तेदारों को टिकट मिले हैं. राजनीतिक विेषकों का मानना है कि बीते दिनों पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को बड़ा पद देने को लेकर पार्टी में जो आक्रोश है, उसे शांत करने के लिए पार्टी आलाकमान ने नेताओं की दूसरी पीढ़ी को मैदान में उतारने का निश्चय किया. सूची में वरिष्ठ नेताओं के भी नाम है. पार्टी को उम्मीद है कि इनका अनुभव काम में आयेगा.
52 नंबर वार्ड से संदीपन साहा को टिकट दिया गया. संदीपन तृणमूल विधायक स्वर्ण कमल साहा के बेटे हैं. 27 नंबर वार्ड से तृणमूल पार्षद राजकिशोर गुप्ता की बहू मीनाक्षी गुप्ता को यह वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाने से टिकट दिया गया है.विधायक इकबाल अहमद की बेटी सना अहमद को 62 नंबर वार्ड से टिकट दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement