12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना होली प्रीति सम्मेलन

कोलकाता. फतेहपुर शेखावटी प्रगति संघ की होली प्रीति सम्मेलन का आयोजन बागुइहाटी में किया गया. समारोह का उदघाटन प्रधान अतिथि शरद केडिया ने किया. विशिष्ट अतिथि दामोदर प्रसाद बिदावतका ने होली की विशेषता पर वक्तव्य रखा. प्रमुख अतिथि रामगोपाल बागला ने नूतन और पुरातन होली का जिक्र किया. संघ के चेयरमैन अरविंद बियानी, अध्यक्ष अजय […]

कोलकाता. फतेहपुर शेखावटी प्रगति संघ की होली प्रीति सम्मेलन का आयोजन बागुइहाटी में किया गया. समारोह का उदघाटन प्रधान अतिथि शरद केडिया ने किया. विशिष्ट अतिथि दामोदर प्रसाद बिदावतका ने होली की विशेषता पर वक्तव्य रखा. प्रमुख अतिथि रामगोपाल बागला ने नूतन और पुरातन होली का जिक्र किया. संघ के चेयरमैन अरविंद बियानी, अध्यक्ष अजय कुमार सराफ, समारोह अध्यक्ष सुबोध कुमार बाजोरिया, राकेश बियानी ने होली की शुभकामना दी और आभार प्रकट किया. संघ के सचिव काशी प्रसाद धेलिया ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. प्रवासी प्रबुद्ध जनों ने नथमल केडिया, नरेंद्र कुमार धानुका, मोहनलाल सिंघानिया को पगड़ी, शाल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संयोजक रमेश कुमार नेवटिया व प्रकाश चंद जैन ने मंच संचालन किया. संजय शर्मा ने भक्त प्रह्लाद नृत्य नाटिका का मंचन किया. फूलों की होली आकर्षण का मोहन चौधरी, सुनीता लोहिया, मनीष सराफ, सुशील शर्मा, सुशील धेलिया, पवन सराफ, संजय शर्मा, प्रदीप सराफ व मनोज धेलिया आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें