कोलकाता: कोई भी पुलिस अधिकारी जनता से दूर रह कर अपराध को कम नहीं कर सकता. क्योंकि जनता की मदद और उनकी सलाह के बिना अपराध को खत्म करना संभव नहीं है. लिहाजा नये जगह जाने के पहले वहां की स्थिति के बारे में जानना, वहां के लोगों व उनकी समस्या का पता लगाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. ये बातें आसनसोल कमिश्नरेट के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने पद संभालने के पहले प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कहीं. उन्होंने बताया कि तबादले की खबर मिलने के बाद से वे एक नयी पारी की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने उनपर जो भरोसा दिखाया है, वे हर तरह से इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. पहले की तुलना में उन पर अब जिम्मेदारियां बढ़ गयी है. इस चुनौती पर खरा उतरने की वह पूरी कोशिश करेंगे.
श्री गोयल ने बताया कि बहुत जल्द पद संभालने के बाद वह वहां के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें वहां की स्थिति, अपराध पर अंकुश लगाने के तरीके, अपराध के आंकड़े के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. उन्होंने कहा : आमतौर पर पुलिस अधिकारी के पास अपनी शिकायत लेकर जाने से आम जनता हिचकती है.
पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य कायम रहे, पुलिस के लिए अपने मन से हिचक खत्म कर जनता उन्हें अपना रक्षक समङो इसकी भी वह हरसंभव कोशिश करेंगे. पद संभालने के बाद थाने के मुताबिक वहां के सभी उच्च अधिकारियों व निचले स्तर के कर्मियों के साथ बैठक कर उनके जरिये लोगों की समस्याओं खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा करेंगे. ज्ञात हो कि राज्य सरकार की ओर से बीते सोमवार को 26 आइपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गयी है, जिसमें विनीत गोयल को आसनसोल कमिश्नरेट का सीपी बनाया गया है. इसके पहले वे सीआइडी में आइजी के पद पर तैनात थे.