– 43.55 करोड़ रुपये के घाटे का अंतरिम बजट-छह महीने में निगम के कामकाज पर 938 करोड़ 77 लाख 18 हजार रुपये खर्च होंगेकोलकाता. मेयर शोभन चटर्जी ने शनिवार को कोलकाता नगर निगम का 43.55 करोड़ रुपये के घाटे का अंतरिम बजट पेश किया. अप्रैल में निगम का चुनाव होगा. इसलिए वर्तमान बोर्ड पूर्ण आम बजट पेश नहीं कर सकता है. चुनाव में जीत कर बोर्ड का गठन होने के बाद ही पूरा बजट पेश किये जाने का नियम है. इस दौरान निगम के कामकाज को चलाने के लिए जो खर्च होता है. उसके लिए अंतरिम बजट पेश किया जाता है. मेयर ने अगले छह महीने के खर्च के लिए निगम का अंतरिम बजट पेश किया, जिसके अनुसार इस छह महीने में निगम के कामकाज पर 938 करोड़ 77 लाख 18 हजार रुपये खर्च होंगे, जबकि इस दौरान निगम को कुल 895 करोड़ 55 लाख 13 हजार रुपये की आमदनी होगी, जो खर्च के मुकाबले 43.55 करोड़ रुपये कम हैं. इसमें से अधिकतम राशि निगम के कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होगा. अंतरिम बजट होने के फलस्वरूप संपत्ति कर की दर, फीस इत्यादि में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेयर ने पेश किया अंतरिम बजट
– 43.55 करोड़ रुपये के घाटे का अंतरिम बजट-छह महीने में निगम के कामकाज पर 938 करोड़ 77 लाख 18 हजार रुपये खर्च होंगेकोलकाता. मेयर शोभन चटर्जी ने शनिवार को कोलकाता नगर निगम का 43.55 करोड़ रुपये के घाटे का अंतरिम बजट पेश किया. अप्रैल में निगम का चुनाव होगा. इसलिए वर्तमान बोर्ड पूर्ण आम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement