कमजोर टीमों की जंग में आयरलैंड का सामना जिंबाब्वे से होबार्ट. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर नजरें टिकाये बैठी आयरलैंड की टीम शनिवार को यहां विश्वकप के पूल बी मैच में कमजोर मानी जानेवालीं टीमों की जंग में जिंबाब्वे से भिड़ेगी. आयरलैंड ने अपने तीन मैचों में दो जीत से चार अंक जुटाये हैं. टीम वेस्टइंडीज और यूएई को हराने में सफल रही है. जिंबाब्वे के चार मैचों मंे सिर्फ दो अंक हैं. टेस्ट नहीं खेलनेवाली चार टीमों में से अब तक आयरलैंड ने ही सबसे प्रभावी प्रदर्शन किया है और उसके पास क्वार्टर फाइनल मंे जगह बनाने का अच्छा मौका है. टीम को हालांकि जिंबाब्वे के बाद भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों का भी सामना करना है. जिंबाब्वे को बेलेरीव ओवल में आयरलैंड के खिलाफ खेलने के बाद अपना अंतिम मैच भारत के खिलाफ खेलना है. टीम ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है और उसके क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बेहद कम है. जिंबाब्वे की टीम कल के मैच में अपने कप्तान एल्टन चिगुंबुरा के बिना उतरेगी, जिनकी जांघ में चोट है. ब्रिसबेन के गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन की हार के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय उन्हें यह चोट लगी थी. चिगुंबुरा की गैरमौजूदगी में ब्रेंडन टेलर टीम की अगुआई करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
खेल कप आयरलैंड संभावना
कमजोर टीमों की जंग में आयरलैंड का सामना जिंबाब्वे से होबार्ट. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर नजरें टिकाये बैठी आयरलैंड की टीम शनिवार को यहां विश्वकप के पूल बी मैच में कमजोर मानी जानेवालीं टीमों की जंग में जिंबाब्वे से भिड़ेगी. आयरलैंड ने अपने तीन मैचों में दो जीत से चार अंक जुटाये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement