कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह नौ मार्च को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं को बताया कि वह आठ मार्च को दिल्ली रवाना होंगी और अगले दिन प्रधानमंत्री से मिलेंगी. उनके साथ तृणमूल सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी होगा.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मुलाकात का समय मांगा था. केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार ने बंगाल को पैकेज देने की घोषणा की थी, लेकिन सुश्री बनर्जी राज्य को वित्तीय पैकेज दिये जाने संबंधी रिपोर्ट को बकवास करार दिया और अपनी इस मांग पर जोर दिया कि केंद्र कर्ज पर ब्याज काटना बंद करे.