पुलिस सूत्रों के मुताबिक 2005 में रीता का विवाह उत्तर कोलकाता में हुआ था. विवाह के बाद से घरेलू अत्याचार के कारण तलाक का मामला सियालदह कोर्ट में चल रहा था. मंगलवार को सुनवाई थी, इसी दौरान सियालदह कोर्ट परिसर में सास-बहू दोनों मंगलवार सुबह आमने-सामने हुईं. इसी दौरान दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी. उस समय रीता का पति भी वहां मौजूद था, लेकिन बीच-बचाव के लिए कोई पहल नहीं की.
जिसके कारण दोनों में विवाद बढ़ गया. सुमित्र ने रीता की छोटी अंगुली का एक हिस्सा मुंह से काट कर अलग कर दिया. तत्काल इंटाली थाने की पुलिस ने सुमित्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका बेटा व रीता का पति वहां से भाग निकले. प्राथमिक उपचार कर रीता को उसके घर भेज दिया गया.