उल्लेखनीय है कि महानगर के सबसे भव्य होली मिलन आयोजनों में शुमार इस सम्मेलन में पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य अतिथि थीं. अन्य मुख्य अतिथियों में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम तथा मेयर शोभन चटर्जी भी शामिल थे. अपने भाषण में श्री मित्र ने राज्य के व्यवसायी समुदाय के प्रति सरकार के रुख को स्पष्ट करते हुए अपने बचपन की कई अनुभूतियों को भी सांझा किया.
साथ ही उन्होंने विधायक दिनेश बजाज को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया. कराधान से लेकर टैक्स रिफंड व वैट में छूट तथा बदलाव की जानकारी उन्होंने उपस्थित सदस्यों को दी. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने भी जाति एवं धर्म के बंधन से ऊपर उठ कर मारवाड़ी समुदाय द्वारा सामाजिक कार्यो के लिए उन्हें साधुवाद दिया. सबसे महत्वपूर्ण जानकारी कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने दी. उन्होंने जल्दी ही मारवाड़ियों के कर्म स्थल बड़ा बाजार के योजना के अनुसार नवीनीकरण के संबंध में व्यवसायियों से राय मांगी क्योंकि बड़ा बाजार जैसे व्यस्ततम इलाके में प्राय दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए यहां का नये तरीके से विकास करना निगम के अगले एजेंडे में शामिल है.
सभा का संचालन पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने किया. सभा के प्रारंभ में भानीराम सुरेका ने सभी अतिथियों को अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी संघ की ओर से धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम के अन्य प्रमुख अतिथियों में पैटन समूह के निदेशक संजय बुधिया, रूपा इंडस्ट्रीज के निदेशक प्रह्लाद अग्रवाल, त्रिलोकचंद डागा, राजकुमार शर्मा, संघ की महिला शाखा की अध्यक्ष सुशीला सिंघानिया, संतोष सराफ, रवि पोद्दार, भगवती चौधरी, पवन मोर, प्रदीप संघाई, सिद्धार्थ पंसारी, शैलेंद्र सराफ आदि उपस्थित थे.