19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरा, एक मरा

कोलकाता. निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरने से वहां से गुजर रहे एक राहगीर की जान चली गयी. घटना जोड़ाबागान इलाके के हलुवासिया लेन में रविवार सुबह घटी. मृतक का नाम मुरारी शर्मा (42) है. वह उसी इलाके का रहने वाला था. जोड़ाबागान थाने की टीम ने गैर इरादतन हत्या की शिकायत दर्ज कर मामले […]

कोलकाता. निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरने से वहां से गुजर रहे एक राहगीर की जान चली गयी. घटना जोड़ाबागान इलाके के हलुवासिया लेन में रविवार सुबह घटी. मृतक का नाम मुरारी शर्मा (42) है. वह उसी इलाके का रहने वाला था. जोड़ाबागान थाने की टीम ने गैर इरादतन हत्या की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि जोड़ाबागान इलाके के हलुवासिया लेन में एक मकान में निर्माण का काम चल रहा था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मकान प्रयाग चंद्र चांडक नामक व्यक्ति का है. अचानक 11.30 बजे के करीब मकान का एक हिस्सा गिर गया.

उसी समय सड़क से गुजर रहे मुरारी शर्मा के पीठ व सिर पर वह हिस्सा गिरने के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक पेशे से लकड़ी का मिी है. यहां निर्माण की इजाजत ली गयी थी या अवैध तरीके से निर्माण हो रहा था इसकी जांच चल रही है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. मामले की विस्तृत जांच के बाद दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें