कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर व मालदा में जिला परिषद के गठन के लिए तृणमूल कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश करेगी. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने दी. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि इन दोनों स्थानों में जिला परिषद के गठन के लिए तृणमूल की ओर से प्रयास किया जायेगा.
मुकुल राय ने कहा कि वहां गैर वाम ताकतों को एक साथ मिलना होगा, ताकि मोरचा को हराया जा सके.
कांग्रेस नेता तृणमूल में शामिल
इस बीच, कूचबिहार के कांग्रेस नेता बीएल कुडू अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कमें शामिल हो गये हैं. तृणमूल के मुताबिक इससे कूचबिहार में पार्टी की ताकत काफी बढ़ गयी है. अब कांग्रेस का यहां कुछ भी नहीं रहा. यहां 13 सीटें वाम मोरचा को, कांग्रेस को आठ व तृणमूल को पांच सीटें मिली हैं.
मदन तमांग का बेटा तृणमूल में शामिल
इधर, उत्तर बंगाल विकास मामलों के मंत्री गौतम देव ने बताया कि गोरखा लीग के नेता व मदन तमांग के बेटे, संजोक तमांग अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. माना जा रहा है कि इससे पहाड़ पर तृणमूल की शक्ति में और भी इजाफा होगा.