हावड़ा : प्रेमी के साथ बहन को घूमते देख जब भाई ने डांटा, तो गुस्साये प्रेमी ने छुरा मार कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना उलबेड़िया थाना के कुलगछिया के पीरतल्ला इलाके में शनिवार रात को घटी.
मामले का आरोपी शमीम मल्लिक घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. मृत युवक का नाम सुपुर मल्लिक है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुपुर मल्लिक रिश्ते में लड़की का मौसेरा भाई है. बताया जा रहा है कि लड़की और शमीम मल्लिक के बीच कई महीनों से प्रेम संबंध था. इसकी भनक लड़की के घरवालों को नहीं थी. शनिवार की रात सुपुर मोटरसाइकिल से निजी काम से कहीं जा रहा था.
इस दौरान पीरतल्ला इलाके में उसने बहन को एक युवक के साथ साइकिल पर बैठ कर घूमते देखा. यह देख वह आग बबूला हो गया. उसने बहन को रोक कर उसे डांटा. इसके बाद उसने एक थप्पड़ जड़ उसे घर भेज दिया. शमीम को भी सुपुर ने हिदायत देते हुए बहन से मिलने से मना किया.
इस अपमान से गुस्साये शमीम ने छुरा निकाल कर सुपुर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. सुपुर को लहूलुहान करने के बाद वह फरार हो गया. सुपुर को घायलावस्था में उलबेड़िया अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस बाबत ग्रामीण हावड़ा के पुलिस उपायुक्त सुखेंदु हीरा ने कहा कि मामले की तह तक जाने के लिए लड़की से गहन पूछताछ की जा रही है. मामले का आरोपी फरार है. उसे ढूंढ़ने के लिए पुलिस गहन तलाशी अभियान चला रही है.