कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस संचालित सिउड़ी नगरपालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में धरने पर बैठने के बाद निलंबित किये गये तृणमूल विधायक स्वपन कांति घोष ने एक बार फिर तृणमूल नेतृत्व पर कटाक्ष किया है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को उन्हें निलंबित किये जाने का पत्र पार्टी ने आधिकारिक रूप से दे दिया है. पत्र मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल खेमे में नेता व कार्यकर्ता काफी भयभीत है. उन्हें अपनी बातें कहने व अपना पक्ष रखने में भी डर लगता है. वे डरे हुए हैं. निलंबित किये जाने की घोषणा के बाद पार्टी के करीब 39 विधायकों और छह सांसदों ने उनसे बात की. कथित तौर पर उन्होंने उनका समर्थन किया है. सूत्रों के अनुसार घोष ने कहा कि यदि निलंबित करना था शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम को निलंबित करना चाहिए था. सिउड़ी समस्या को लेकर उन्होंने उनसे बात की थी लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आरोप के मुताबिक सिउड़ी नगरपालिका में भ्रष्टाचार की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री और तृणमूल सरकार को लेना चाहिए. घोष ने संकेत दिया कि निलंबित किये जाने के बाद भी वे जल्द पद त्याग नहीं करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
निलंबित विधायक ने तृणमूल पर फिर किया कटाक्ष
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस संचालित सिउड़ी नगरपालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में धरने पर बैठने के बाद निलंबित किये गये तृणमूल विधायक स्वपन कांति घोष ने एक बार फिर तृणमूल नेतृत्व पर कटाक्ष किया है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को उन्हें निलंबित किये जाने का पत्र पार्टी ने आधिकारिक रूप से दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement