कोलकाता. स्टील आथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (सेल) की ओर से मंगलवार को वेंडर (विक्रेता) मीट का आयोजन किया गया. इस मीट का आयोजन उस वक्त किया गया है जब सेल की मौजूदा आधुनिकीकरण व विस्तार परियोजना पूरी होने वाली है. कार्यक्रम में परियोजना, कारपोरेट मटेरियल मैनेजमेंट ग्रुप(सीएमएमजी)और कोल इमपोर्ट ग्रुप(सीआइजी) के करीब 30 विक्रेताओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का लक्ष्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विचारों का आदान प्रदान आदि था. पूर्व में भी ऐसे कार्यक्रमों में बेहद उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली है. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सेल के चेयरमैन सीएस वर्मा ने कहा कि सेल और उसके आपूर्तिकर्ता विकास में समान रूप से भागीदार हैं. हम निविदा की प्रक्रिया में पारदर्शी पद्धति अपनाते हैं और निविदा पत्र को अपडेट किया गया है जो जनता की पहुंच के भीतर है. उन्होंने उपकरणों के समय पर उपलब्धता पर जोर दिया. 2007 में सेल उन पहली कुछ कंपनियों में शुमार थी जिसने इंटीग्रेटी पैक्ट को अपनाया. यह दोनों ही पक्षों के लिए दस्तावेज हैं जिससे लेन-देन और भी पारदर्शी होता है. सेंट्रल विजिलेंस कमीशन ने इसे मॉडल पैक्ट के तौर पर चुना है. सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) नवीन प्रकाश ने कहा कि सेल के पास परियोजना आवंटन तथा निविदा के लिए अत्याधुनिक प्रक्रिया है. इस अवसर पर विक्रेताओं के अलावा सेल के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.
Advertisement
सेल विक्रेता मीट मंे दिखा जबर्दस्त उत्साह
कोलकाता. स्टील आथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (सेल) की ओर से मंगलवार को वेंडर (विक्रेता) मीट का आयोजन किया गया. इस मीट का आयोजन उस वक्त किया गया है जब सेल की मौजूदा आधुनिकीकरण व विस्तार परियोजना पूरी होने वाली है. कार्यक्रम में परियोजना, कारपोरेट मटेरियल मैनेजमेंट ग्रुप(सीएमएमजी)और कोल इमपोर्ट ग्रुप(सीआइजी) के करीब 30 विक्रेताओं ने हिस्सा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement