17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गयी बीए पास लड़की, कहा जरुरतें पूरी करने के लिए पेशे में आयी

कोलकाता: दफ्तर की आड़ में देह व्यापार गिरोह से जुड़े आठ सदस्यों व दो ग्राहकों समेत कुल 10 लोगों को करया थाने की मदद से लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से पांच यौन कर्मी व दफ्तर का मैनेजर गौतम त्रिपाठी (42) व अन्य दो कर्मचारी […]

कोलकाता: दफ्तर की आड़ में देह व्यापार गिरोह से जुड़े आठ सदस्यों व दो ग्राहकों समेत कुल 10 लोगों को करया थाने की मदद से लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से पांच यौन कर्मी व दफ्तर का मैनेजर गौतम त्रिपाठी (42) व अन्य दो कर्मचारी दिलीप नियोगी (52) और संतोष सिंह (28) शामिल है. देह व्यापार का यह धंधा बेकबागान रो में स्थित एक चार मंजिल की इमारत के पहले तल्ले में काफी दिनों से चलाया जा रहा था.

गौर करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार पांच यौनकर्मियों में से एक ऐसी युवती है, जो जरूरतें पूरा करने के लिए ग्रेजुएशन पास कर इस पेशे में आ गयी. यही नहीं जिन दो ग्राहकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसमें से एक 20 वर्षीय युवक उच्च माध्यमिक का छात्र है और इसी वर्ष परीक्षा देने वाला था. इस दफ्तर से उसे रंगेहाथों पुलिस ने धर दबोचा.

कैसे हुआ गिरोह का खुलासा
कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि यह गिरोह फुल बॉडी मसाज पार्लर के नाम पर विभिन्न जगहों में विज्ञापन देते थे. इसमें दिये गये नंबरों में संपर्क करने वाले ग्राहकों को यह अपने ठिकाने के पास एक जगह बुला लेते थे. वहां रुपये देने में समझौता हो जाने पर यह गिरोह ग्राहकों को यौन कर्मियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने ठिकाने पर ले आते थे. इसी तरह से यह गिरोह अपना धंधा फैला रहे थे.
जानकारी के बाद ग्राहक बन कर पुलिस ने किया संपर्क
इस गिरोह की जानकारी होने के बाद लालबाजार के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर मसाज पार्लर व शारीरिक संतुष्टि के लिए इस गिरोह से संपर्क किया. गिरोह के सदस्यों ने पार्क सर्कस के पास एक रेस्तरां के पास उन्हें बुलाया. यहां रुपये तय होने पर गिरोह के सदस्य ग्राहक के वेश में मौजूद पुलिस वालों को अपने ठिकाने में ले गये. यहां रंगेहाथ गिरोह के सभी सदस्यों को मौजूद देख करया थाने की पुलिस की मदद से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरोह के सभी सदस्यों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें