(फोटो पेज तीन पर है)-पाटुली इलाके के एससी मल्लिक रोड की घटना-नकली चेन के साथ 4200 रुपये भी ले भागे बदमाशकोलकाता. असली समझ कर एक व्यक्ति के पास से हू-ब-हू असली दिखने वाला एक नकली सोने का चेन छीन कर दो बदमाश भाग निकले. घटना पाटुली इलाके के एससी मल्लिक रोड में रविवार शाम को घटी. हालांकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. शिकायतकर्ता मेघनाथ हल्दार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि किसी काम से वह रविवार दोपहर को घर से बाहर निकला था, शाम को वह घर लौट रहा था इसी समय दो बदमाशों ने उसे बीच रास्ते में उसे रोका और उसके जेब से चार हजार 200 रुपये निकाल लिये. गले में सोने का चेन देख कर बदमाशों ने उस चेन को भी छीन लिया और अपने साथ ले भागे. लेकिन शिकायतकर्ता ने बताया कि जो चेन बदमाशों ने छीना है वह सोने की तरह दिखने वाला नकली चेन है. इसके कारण चेन छीन लिये जाने से उसे कोई गम नहीं है, लेकिन 4200 रुपये उसके पास से चले जाने से वह काफी चिंतित है. पीडि़त युवक से बदमाशों का हुलिया जान कर पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुट गयी है. ज्ञात हो कि महानगर में आये दिन महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने की घटना घटती रहती है, लेकिन पाटुली इलाके में रविवार रात को घटी यह अपने में ऐसी पहली घटना है, जहां छीना गया चेन नकली होने के कारण चेन छीन लिये जाने का शिकायतकर्ता को कोई अफसोस नहीं है.
Advertisement
असली समझ कर नकली सोने का चेन छीन ले भागे बदमाश
(फोटो पेज तीन पर है)-पाटुली इलाके के एससी मल्लिक रोड की घटना-नकली चेन के साथ 4200 रुपये भी ले भागे बदमाशकोलकाता. असली समझ कर एक व्यक्ति के पास से हू-ब-हू असली दिखने वाला एक नकली सोने का चेन छीन कर दो बदमाश भाग निकले. घटना पाटुली इलाके के एससी मल्लिक रोड में रविवार शाम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement