19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप के सिक्कों की मांग बढ़ी

कोलकाता. भारतीय टीम के विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन से देश में क्रिकेट के चढ़ते बुखार के बीच रॉयल ऑस्ट्रेलियन मिंट और न्यूजीलैंड पोस्ट द्वारा तैयार आइसीसी के विशेष विश्व कप सिक्कों की मांग बढ़ गयी है. यह विशेष संस्मारक सिक्का सीमित संख्या में तैयार किया गया है और भारत में भी उपलब्ध है. यह […]

कोलकाता. भारतीय टीम के विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन से देश में क्रिकेट के चढ़ते बुखार के बीच रॉयल ऑस्ट्रेलियन मिंट और न्यूजीलैंड पोस्ट द्वारा तैयार आइसीसी के विशेष विश्व कप सिक्कों की मांग बढ़ गयी है. यह विशेष संस्मारक सिक्का सीमित संख्या में तैयार किया गया है और भारत में भी उपलब्ध है. यह बाहर से क्रिकेट की गेंद की तरह नजर आता है, जबकि इसके अंदर का वक्र प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट मैदान की छवि पेश करता है, जहां विश्व कप का फाइनल 29 मार्च को खेला जायेगा. इस तरह के सिक्कों के आयात और बिक्री का लाइसेंस रखने वाली कंपनी एजी इमपैक्स के मालिक आलोक गोयल ने कहा कि रॉयल आस्ट्रेलियन मिंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ साझेदारी करके यह सिक्का तैयार किया है. हमने ऐसे 25 सिक्के मंगाये थे और अब सिर्फ एक बचा है. हमें और अधिक सिक्कों के ऑर्डर मिले हैं. गुंबद की आकृति वाला यह चांदी का सिक्का भारत में 13,000 से अधिक की राशि में उपलब्ध है. न्यूजीलैंड पोस्ट ने भी चांदी का संस्मारक सिक्का तैयार किया है, जिसमें सोने के पानी चढ़ा आईसीसी क्रिकेट विश्व का लोगो के अलावा असली क्रिकेट गेंद की तरह का डिजाइन है. दुनिया भर में ऐसे सिर्फ 2015 सिक्के उपलब्ध हैं. यह सिक्का विशेष डिजाइन वाले डिब्बे में आता है, जो वनडे मैच की गेंद की तरह है. श्री गोयल ने कहा कि वह पहले ही ऐसे 42 सिक्के बेच चुके हैं. सीमित बजट वालों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने सस्ते 20 सेंट के सिक्के जारी किये हैं, जो तांबे और निकल के बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें