12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली (फोटो)

कोलकाता. पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए सेना ने एक रैली निकाली, जिसमें लगभग 1800 पूर्व सैनिक (ईएसएम) शामिल हुए. कांचरापाड़ा स्थित 51 इंजीनियर में आयोजित ईएसएम रैली में राज्य के मुर्शिदाबाद, नदिया एवं उत्तर 24 परगना के सेना, नौसेना तथा वायु सेना के पूर्व कर्मियों, वीर नारियों एवं पूर्व योद्धाओं ने भाग लिया. इस […]

कोलकाता. पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए सेना ने एक रैली निकाली, जिसमें लगभग 1800 पूर्व सैनिक (ईएसएम) शामिल हुए. कांचरापाड़ा स्थित 51 इंजीनियर में आयोजित ईएसएम रैली में राज्य के मुर्शिदाबाद, नदिया एवं उत्तर 24 परगना के सेना, नौसेना तथा वायु सेना के पूर्व कर्मियों, वीर नारियों एवं पूर्व योद्धाओं ने भाग लिया. इस रैली के आयोजन का मकसद पूर्व सैनिकों, पूर्व योद्धाओं, विकलांग सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं (वीर नारियों) एवं उनके परिजनों को यह दिखाना था कि सेना न केवल उनका ख्याल रखती है, बल्कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी वह सेना परिवार का हिस्सा है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीओसी बंगाल एरिया लेफ्टिनेंट रमन धवण ने रैली में शामिल होनेवालों को पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं व नीतियों के बारे में बताया. कार्यक्रम को दौराान पूर्व योद्धाओं, वीर नारियों एवं विकलांग सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. इस रैली के माध्यम से पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं व उनके रिश्तेदारों को पेंशन, मेडिकल, हेल्थकेयर तथा रोजगार के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इस अवसर पर सेना, विभिन्न सरकारी विभागों एवं सर्विस सेक्टर की ओर से कई स्टॉल लगाये गये थे. मुफ्त मेडिकल चेकअप की सुविधा प्रदान करने के लिए एक दो दिवसीय मेडिकल कैंप भी लगाया गया है. कर्नल शंकर कलकट, ग्रुप कैप्टन, ग्रुप कैप्टन ए राय, राज्य सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल पीआर पॉल एवं एसबीआइ के प्रतिनिधि मेजर जनरल गौतम देव ने विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें