कोलकाता: मानसिक तनाव से ग्रस्त एक यूके के नागरिक ने महानगर स्थित एक फ्लैट में जान देने की कोशिश की. घटना कसबा थाना अंतर्गत बेदियाडांगा सेकेंड लेन में बुधवार देर रात की है. व्यक्ति का नाम डंकन क्रिस्टोफर बैरेट (63) बताया गया है.
डंकन के इस तरह के आत्महत्या के प्रयास को लेकर जांच में पुलिस को पता चला कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले एक भारतीय महिला से हुई थी. इसके बाद से वह दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके के बेदियाडांगा रोड के इस फ्लैट में रह रहा था. विवाह के कुछ दिनों के बाद उसकी पत्नी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी. इसके कारण वह मानसिक तनाव का शिकार हो गया. वह कई बीमारी से भी ग्रस्त था. आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दिन में अधिकतर समय वह शराब के नशे में ही डूबा रहता था.
बुधवार रात को भी उसने काफी शराब पी थी. इसके बाद बेदियाडांगा स्थित दूसरे फ्लोर स्थित अपने फ्लैट में आने के बाद उसने बालकोनी से नीचे छलांग लगा दी. इसे देखकर आसपास के लोगों ने कोलकाता पुलिस के डायल 100 हेल्पलाइन में फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कंट्रोल रूम से कसबा थाने के कर्मियों को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी उसके फ्लैट के पास पहुंचे तो उसे जमीन पर तड़पते देखा. उसके बायें हाथ का नश कटा हुआ था. जिसके कारण उसके शरीर के आस-पास काफी खून बिखरा पड़ा था. तत्काल उसे चिरतंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी है.