28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…क्या मां की मौत के गम ने ली जान

कोलकाता. मां की मौत के बाद से ही बाबू काफी परेशान रहता था. इलाके के लोगों से बातचीत भी कम ही हो पाती थी. लोग तो बस दिलासा ही दे सकते हैं. लेकिन शनिवार की सुबह जब उसकी मौत की बात सुनी तो स्थानीय लोग काफी हतप्रभ है. उनके जेहन में बस यही बात है […]

कोलकाता. मां की मौत के बाद से ही बाबू काफी परेशान रहता था. इलाके के लोगों से बातचीत भी कम ही हो पाती थी. लोग तो बस दिलासा ही दे सकते हैं. लेकिन शनिवार की सुबह जब उसकी मौत की बात सुनी तो स्थानीय लोग काफी हतप्रभ है. उनके जेहन में बस यही बात है कि क्या मां के गुजरने के गम ने उसकी जान ले ली? बात यहां डॉ अंबेडकर सरणी के निवासी बाबू सरकार (45) की हो रही है जिसके शव को शनिवार की सुबह संदिग्ध हालत में उसके मकान से फंदे पर झूलती अवस्था में बरामद किया गया. मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने मकान का दरवाजा तोड़ दिया. उन्होंने देखा कि बैग के लंबे चेन के जरिये बाबू का शव सीलिंग फैन के सहारे झूल रहा है. तुरंत इसकी सूचना तपसिया थाना में दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बाबू सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. मां की मौत के बाद से ही उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें