– जे डी बिरला इंस्टीट्यूट के मुख्य कैंपस में हुआ आयोजनकोलकाता. इन दिनों विश्व भर में स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरियों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र में अर्थ व्यवस्था के उतार-चढ़ाव का कोई खास फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हर किसी के लिए जीवन अनमोल होता है. उक्त बातें कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीइओ सुयश बोर ने कहीं. शुक्रवार को जे.डी. बिरला इंस्टीट्यूट के मुख्य कैंपस में आयोजित स्वास्थ्य क्षेत्र और नौकरी की संभावना विषय परिचर्चा को संबोधित कहते हुए श्री सुयश बोर ने कहा कि इन दिनों सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाओं की घोषणा की गयी है. जिससे आनेवाले दिनों में इस क्षेत्र में नौकरियों की भरमार होगी. भारत की सस्ती और बेहतरीन मेडिकल सेवा अन्य देशों के लोगों को भारत की तरफ आकर्षित कर रही है. इससे भारत में मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिला रहा है. श्री बोर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में मेडिकल क्षेत्र में नौकरियों की अपार संभावना है लेकिन जरूरत है कि छात्र-छात्राएं इसके लिए अपने को बेहतर रूप से तैयार करें. इस दौरान जे डी बिरला इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ दिवाली सिंघी के साथ स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र मौजूद थे.
Advertisement
स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की संभावना पर सेमिनार
– जे डी बिरला इंस्टीट्यूट के मुख्य कैंपस में हुआ आयोजनकोलकाता. इन दिनों विश्व भर में स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरियों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र में अर्थ व्यवस्था के उतार-चढ़ाव का कोई खास फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हर किसी के लिए जीवन अनमोल होता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement