21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 योजनाओं के लिए 12,234.91 करोड़ आवंटित

बंगाल में ट्रेनों की मांग को लेकर आये दिन रेल अवरोध होते रहते हैं. केंद्र में नयी सरकार आने के बाद से जहां स्वच्छ भारत अभियान को रेलवे ने भी अपने को व्यापक रूप से जोड़ा. वहीं पूर्व रेलवे ने भी स्वच्छ भारत मिशन के साथ कई विकासमूलक कार्य के लिए योजनाएं बनायीं. यात्रियों की […]

बंगाल में ट्रेनों की मांग को लेकर आये दिन रेल अवरोध होते रहते हैं. केंद्र में नयी सरकार आने के बाद से जहां स्वच्छ भारत अभियान को रेलवे ने भी अपने को व्यापक रूप से जोड़ा. वहीं पूर्व रेलवे ने भी स्वच्छ भारत मिशन के साथ कई विकासमूलक कार्य के लिए योजनाएं बनायीं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे जोन में धड़ल्ले से योजनाओं पर काम चल रहा है. इनमें 51 योजनाओं के लिए 12,234.91 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इसमें नयी लाइनों का निर्माण, गेज कंवर्सन और लाइनों का दोहरीकरण जैसे कार्य शामिल हैं. 1143 किलोमीटर की नयी लाइन बिछाने और 555.46 किलोमीटर लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है. 1- नयी लाइनों का निर्माण नंबर ऑफ प्रोजेक्ट -27 कुल लंबाई -1143 किलोमीटर आवंटित राशि- 8409 करोड़ 2- गेज कंवर्सन नंबर ऑफ प्रोजेक्ट -3 कुल लंबाई- 48.97 किलोमीटर आवंटित राशि- 466.03 करोड़ 3- दोहरी करण नंबर ऑफ प्रोजेक्ट – 21 कुल लंबाई – 555.46 किलोमीटर आवंटित राशि- 3360.88 करोड़ ————————————कुल प्रोजेक्ट- 51 कुल लंबाई- 1747 किलोमीटरआवंटित राशि – 12,23.91 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें