कोलकाता. राज्य के खाद्य वितरण मामलों के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने संकेत दिया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद राशन कार्डों में एपीएल तथा बीपीएल श्रेणी नहीं रहेगा. वरन उसकी जगह अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना के तहत आनेवाले परिवारों को नि:शुल्क दो किलोग्राम आनाज तथा अन्नपूर्णा योजना के तहत 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को उनके आवास पर ही 35 किलोग्राम आनाज मिलेगा. श्री मल्लिक ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राज्य के छह करोड़ एक लाख लोगों को खाद्यान्न तथा नौ करोड़ 13 लाख लोगों को किरोसिन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा कानून लागू करेगी, लेकिन संदेह जताया कि इस परियोजना को पूरी तरह से लागू करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डिजिटल कार्डों का वितरण शुरू करेगी. सबसे पहले दक्षिण दिनाजपुर के कुंशमुंडी से कार्ड वितरण का काम शुरू किया जायेगा. मुख्यमंत्री नवान्न से इस परियोजना का उद्घाटन करेंगी. पोइला वैशाख से यह वितरण शुरू होगा. एक अप्रैल से ऑनलाइन राशन कार्ड का काम शुरू होगा.
Advertisement
एपीएल व बीपीएल राशन कार्ड होगा खत्म
कोलकाता. राज्य के खाद्य वितरण मामलों के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने संकेत दिया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद राशन कार्डों में एपीएल तथा बीपीएल श्रेणी नहीं रहेगा. वरन उसकी जगह अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना के तहत आनेवाले परिवारों को नि:शुल्क दो किलोग्राम आनाज तथा अन्नपूर्णा योजना के तहत 65 वर्ष से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement