Advertisement
पार्टी में किसी के आने-जाने से फर्क नहीं पड़ता: ममता
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को तृणमूल महासचिव मुकुल राय का नाम लिये बिना कहा कि पार्टी में किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई अपरिहार्य नहीं है. तृणमूल सुप्रीमो का इशारा पार्टी नेता मुकुल राय की ओर था, जिनके तृणमूल छोड़ने की अटकलें लगायी जा […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को तृणमूल महासचिव मुकुल राय का नाम लिये बिना कहा कि पार्टी में किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई अपरिहार्य नहीं है. तृणमूल सुप्रीमो का इशारा पार्टी नेता मुकुल राय की ओर था, जिनके तृणमूल छोड़ने की अटकलें लगायी जा रही हैं. मुकुल पार्टी नेतृत्व के काफी करीब समङो जाते थे, लेकिन सारधा घोटाले में सीबीआइ से उन्हें समन मिलने के बाद स्थितियां बदली हैं.
ममता ने गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र के पूर्व विधानसभा परिसर में पार्टी विधायक के साथ बैठक की. बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास समेत तमाम मंत्री व विधायक मौजूद थे. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे इधर-उधर की अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर अपने काम पर ध्यान दें. कौन आया या कौन गया, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. पार्टी एकजुट है और रहेगी. उन्होंने पार्टी विधायकों को कोलकाता नगर निगम सहित नगरपालिका चुनाव आपसी एकजुटता से लड़ने का आह्वान किया.
मुकुल का तृणमूल छोड़ना लगभग तय
तृणमूल महासचिव व राज्यसभा सदस्य मुकुल राय ने पार्टी में अपना कद घटने के सवाल पर कहा कि यदि सोनिया गांधी राहुल गांधी को सामने लाती हैं, तो क्या अहमद पटेल का महत्व कम हो जाता है. गौरतलब है कि ममता ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी है. सारधा मामले में तलब किये जाने के बाद से राय के तृणमूल छोड़ने की कवायद तेज हो गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि मुकुल का तृणमूल छोड़ना लगभग तय है. वह किसी भी दिन पार्टी को अलविदा कह सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement