17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमकल विभाग में आधुनिक उपकरण जरूरी : मंत्री

कोलकाता. राज्य में अग्निशमन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों को लाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. साथ ही अत्याधुनिक उपकरण के संबंध में दमकलकर्मियों को प्रशिक्षण भी देना होगा, ताकि सही समय पर उनका उपयोग हो सके. इसलिए राज्य सरकार ने अत्याधुनिक उपकरणों के संबंध में दमकलकर्मियों को प्रशिक्षित करने […]

कोलकाता. राज्य में अग्निशमन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों को लाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. साथ ही अत्याधुनिक उपकरण के संबंध में दमकलकर्मियों को प्रशिक्षण भी देना होगा, ताकि सही समय पर उनका उपयोग हो सके. इसलिए राज्य सरकार ने अत्याधुनिक उपकरणों के संबंध में दमकलकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष शिविर लगाने की योजना बनायी है. यह बातें गुरुवार को राज्य के दमकल मंत्री जावेद अहमद खान ने फायर प्रोटेक्शन पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि अग्निशमन व्यवस्था को बेहतर रखना सिर्फ राज्य सरकार की ही जिम्मेवारी नहीं है, बल्कि लोगों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए. किसी भी भवन के निर्माण के समय इसमें अग्निशमन व्यवस्था पर पूरा ध्यान देना चाहिए, ताकि अग्निकांड होने पर उस पर आसानी से काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा कि बंगाल में करीब नौ करोड़ लोग रहते हैं और घनी जनसंख्या वाले राज्य में अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखना कोई मामूली बात नहीं. राज्य सरकार प्रत्येक स्थान पर नजर नहीं रख सकती है. इस मौके पर सीआइएसएफ के डीआइजी (दमकल) डॉ केसी वाधवा, आइओसी के डीजीएम शंख दत्त, वेस्ट बंगाल फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस के निदेशक गौर प्रसाद घोष सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें