कोलकाता.संवाददाता. टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर महिलाओं तथा युवतियों की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ्रेजरगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से सोमवार को एक आठवीं कक्षा की छात्रा गायब हो गयी. अपनी पुत्री की गुमशुदगी के आरोप में लड़की के पिता ने पास में रहने वाली एक अन्य युवती के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि लापता युवती स्थानीय शिवपुर विद्यालय की छात्रा थी. सीरियल में काम दिलाने के नाम पर आरोपी युवती ने हाल ही में कोलकाता से यहां आये एक सीरियल की शूटिंग करनेवाले दल से उसका परिचय करवाया था. उनलोगों के यहां से वापस लौटने के साथ ही वह छात्रा भी लापता बतायी जा रही है. ऐसा अनुमान है कि टीवी सीरियल या फिल्मों में काम के नाम पर उसे यहां से कहीं और ले जाया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही फ्रेजरगंज पुलिस ने कोलकाता पुलिस को भी मामले की सूचना भेज दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Advertisement
सीरियल में काम दिलाने के नाम पर छात्रा की तस्करी
कोलकाता.संवाददाता. टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर महिलाओं तथा युवतियों की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ्रेजरगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से सोमवार को एक आठवीं कक्षा की छात्रा गायब हो गयी. अपनी पुत्री की गुमशुदगी के आरोप में लड़की के पिता ने पास में रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement