कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य में इंफोसिस टेक्नोलॉजीज के आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. श्री चटर्जी मंगलवार को इंफोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष एस गोपालकृष्णन के साथ लगभग पांच मिनट तक बैठक की. बैठक के बाद श्री चटर्जी ने कहा : मेरी उनसे मुलाकात हुई है.
इंफोसिस के आने से खुशी
उद्योग मंत्री ने कहा कि अगर इंफोसिस बंगाल में निवेश करती है तो हमें बेहद खुशी होगी. हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया. उन्होंने बताया कि बातचीत के संबंध में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जानकारी देंगे. उल्लेखनीय है कि उद्योग मंडल सीआइआइ के अध्यक्ष के रूप में गोपालकृष्णन ने कल कहा था कि बड़ी परियोजनाओं के लिये काफी मात्र में जमीन की आवश्यकता होती है जिसमें राज्य सरकार को भूमिका निभानी होती है.
सरकार के पास पर्याप्त जमीन
सीआइआइ द्वारा आयोजित उसी कार्यक्रम में श्री चटर्जी ने कहा कि जमीन की उपलब्धता राज्य के लिए कोई मुद्दा नहीं है. जमीन को लेकर आशंकित होने की जरूरत नहीं है. हमारे पास पर्याप्त जमीन है. कई ऐसी जगहें हैं जहां जमीन उपलब्ध है. अगर कीमत बाधा बनती है तो हम उस पर गौर करेंगे.
बंगाल आने में हिचकिचायें नहीं
उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की कि वे बंगाल आने से हिचकिचाये मत. यदि कोई समस्या आती है, तो मुङो जानकारी दें. राज्य सरकार उद्योगपतियों को हरसंभव मदद करेगी. गौरतलब है कि इनफोसिस पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित परिसर के लिए सेज परियोजनाओं जैसी रियायत चाहती है. ज्ञात हो कि राज्य सरकार बंगाल में निवेश का माहौल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दी है. हाल में मुंबई में भी उद्यमियों के साथ बैठक की थी.