Advertisement
बनगांव लोस सीट व कृष्णगंज विस क्षेत्र का नतीजा घोषित, बरकरार रहा तृणमूल का कब्जा
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव लोकसभा सीट और कृष्णगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है. दोनों ही सीटों पर पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. बनगांव लोस सीट पर तृणमूल कांग्रेस की ममता बाला ठाकुर ने 2 लाख 11 हजार 794 मतों के बड़े अंतर […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव लोकसभा सीट और कृष्णगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है. दोनों ही सीटों पर पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. बनगांव लोस सीट पर तृणमूल कांग्रेस की ममता बाला ठाकुर ने 2 लाख 11 हजार 794 मतों के बड़े अंतर से माकपा प्रत्याशी देवेश दास को हराया. ममता बाला ठाकुर को 5 लाख, 39 हजार 990 मत (43.27 फीसदी) मिले, जबकि माकपा के देवेश दास को 3,28,196 (26.30 फीसदी) वोट हासिल हुए. भाजपा उम्मीदवार सुब्रत ठाकुर ने 3 लाख 14 हजार 119 वोट प्राप्त किये.
वहीं, कृष्णगंज विधानसभा सीट पर भी तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करने में सफल रही है. तृणमूल उम्मीदवार सत्यजीत विश्वास को 95,469 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मानबेंद्र राय को 58,436 मतों से संतोष करना पड़ा. इस तरह तृणमूल के उम्मीदवार ने 37033 मतों के अंतर से जीत हासिल की. माकपा प्रत्याशी अपूर्व विश्वास 37,620 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. इन दोनों सीटों के लिए 13 फरवरी को मतदान हुआ था. बनगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए 79.80 प्रतिशत और कृष्णगंज विधानसभा सीट पर 81.80 फीसदी मतदान हुआ था. तृणमूल कांग्रेस सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर का पिछले वर्ष 13 अक्तूबर को निधन हो जाने के कारण बनगांव लोकसभा सीट खाली हुई थी. उपचुनावों में तृणमूल ने कपिल कृष्ण की पत्नी ममता बाला को उम्मीदवार बनाया.
इस सीट से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत, मंजुल कृष्ण ठाकुर के पुत्र हैं. राज्य सरकार में मंत्री रहे मंजुल कृष्ण ठाकुर पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस विधायक सुशील विश्वास के पिछले वर्ष 21 अक्तूबर को निधन होने के कारण कृष्णगंज सीट खाली हुई थी. इस उपचुनाव को सारधा घोटाले में पार्टी के कई नेताओं को सीबीआइ के गिरफ्तार करने और पार्टी में असंतोष की खबरों के बीच सत्तारुढ़ दल की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था. गौरतलब है कि अप्रैल में कोलकाता नगर निगम और 90 से ज्यादा नगरपालिकाओं का चुनाव भी प्रस्तावित है.
क्या कहा ममता ने
उपचुनावों में जीत से उत्साहित तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने इसे ‘एक चमत्कार’ बताया और कहा कि पार्टी ‘अखंड और मजबूत’ है. पुरुलिया में एक सरकारी कार्यक्रम में आयीं ममता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये नतीजे दिखाते हैं कि जनता ने ‘दिल्ली द्वारा की गयी साजिश और भाजपा एवं मीडिया के एक हिस्से द्वारा किये गये झूठे प्रचार को खारिज किया है. मैं मां, माटी, मानुष को सलाम करती हूं. मैं हमारे कार्यकर्ताओं को सलाम करती हूं. यह जनता का जादू है. यह एक चमत्कार है.’ इन उपचुनावों को तृणमूल की लोकप्रियता की एक अहम परीक्षा माना जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement