19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भष्ट्राचार के खिलाफ भूख हड़ताल

हुगली. भष्ट्राचार के खिलाफ चांपदानी नगरपालिका के समक्ष भाजपा ने 24 घंटे की भूख हडताल की. भूख हड़ताल को खत्म करवाने के लिए प्रदेश नेता गोपी कृष्ण करनानी व जिला नेता श्यामल बसु पहुंचे. इन नेताओं ने अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिला कर भूख हड़ताल खत्म करवायी. यहां सभा मंच से आरोप लगाया […]

हुगली. भष्ट्राचार के खिलाफ चांपदानी नगरपालिका के समक्ष भाजपा ने 24 घंटे की भूख हडताल की. भूख हड़ताल को खत्म करवाने के लिए प्रदेश नेता गोपी कृष्ण करनानी व जिला नेता श्यामल बसु पहुंचे. इन नेताओं ने अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिला कर भूख हड़ताल खत्म करवायी. यहां सभा मंच से आरोप लगाया गया कि पालिका ने गरीबों के लिए बनाये गये मकान को औने-पौने दामों पर बेच कर धांधली की है. मौके पर चांपदानी मंडल के अध्यक्ष कन्हाई पांडे, महासचिव अशोक वर्मा, सुनील माली, कमलेश मिश्र सहित कई नेता मौजूद थे. रिसड़ा व भद्रेश्वर में विजय जुलूसहुगली. बनगांव संसदीय सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत पर रिसड़ा व भद्रेश्वर में विजय जुलूस निकाला गया. रिसड़ा में यह जुलूस वेल्िंग्टन जूट मिल से शुरू होकर बागखाल में खत्म हुई. जुलूस का नेतृत्व रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमेन शंकर प्रसाद साव, विजय सागर मिश्रा, अशोक देविटया, साकिर अली, अख्तर हुसैन, सुभाष दे, विकास सिंह सहित कई नेताओ ने किया. दूसरी तरफ, भद्रेश्वर में निकला गया जुलूस भद्रेश्वर को-ऑपरेटिव मैदान के पास खत्म हुआ. इस विजय जुलूस में पालिका के चेयरमैन दीपक चक्र वर्ती, वाइस चेयरमैन मनोज उपाध्याय, भद्रेश्वर नगरपालिका तृणमूल ट्रेड यूनियन के कृष्ण सरकार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.चंदननगर में चित्रकारी प्रतियोगिताहुगली. चंदननगर कपाली पाड़ा साहेब बागान में स्थानीय जगधात्री पूजा कमेटी की ओर से कमेटी की स्वर्ण जयंती पर चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्र म को सफल बनाने में अर्नब चट्टोपाध्याय, अमित कुमार घोष, सुभोजित भर एवं दीपंकर दास की भूमिका अग्रणी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें