33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 को विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण

27 फरवरी को पेश होगा आम बजटकोलकाता. 19 फरवरी को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. सोमवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. 19 फरवरी को दोपहर एक बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 23, 24, 25 […]

27 फरवरी को पेश होगा आम बजटकोलकाता. 19 फरवरी को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. सोमवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. 19 फरवरी को दोपहर एक बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 23, 24, 25 और 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी. 27 फरवरी को शाम तीन बजे वित्त मंत्री अमित मित्रा राज्य का बजट पेश करेंगे. बजट सत्र के दौरान पिछड़ा आयोग व शिक्षा संबंधित विधेयक लाया जायेगा. विधानसभा उपचुनाव में कृष्णगंज विधानसभा सीट से विजयी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सत्यजीत विश्वास 23 फरवरी को विधायक पद की शपथ लेंगे. केंद्र के पहले बजट पेश किये जाने के संबंध में पूछे जाने पर श्री बनर्जी ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है. केंद्र के बजट पेश किये जाने से पहले त्रिपुरा में बजट पेश किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा का सत्र चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें