कोलकाता. विक्टोरिया मेमोरियल में अब तक भंडार गृहों की शोभा बढ़ा रही हजारों ऐतिहासिक पेंटिंग और दुर्लभ प्राचीन कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगेगी. विक्टोरिया मेमोरियल प्रशासन 60 करोड़ रुपये के नवीकरण और आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत मौजूदा दीर्घाओं को नये सिरे से संवार रहा है. अपने बेशकीमती खजाने की प्रदर्शनी के लिए और जगह बनाने के उद्देश्य से दो नयी गैलरी बनायी जा रही है. विक्टोरिया मेमोरियल के क्यूरेटर डॉ जयंत सेनगुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी दीर्घा की जरूरत है. रूसी कलाकार वेरेटचागिन द्वारा निर्मित दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तैल चित्र और ऐसी ही बहुत सी अनमोल कलाकृतियां लंबे समय से दर्शकों की नजरों से ओझल हैं. गैलरी के अगले एक-दो साल में तैयार हो जाने पर संग्रहालय प्रशासन अपने 33000 संग्रहों में से करीब 10000-12000 कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगा पायेगा. विक्टोरिया मेमोरियल में 28000 से ज्यादा वस्तुएं हैं, वहीं रवींद्र भारती सोसाइटी के माध्यम से बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट से 5000 पेंटिंग उधार ली गयी हैं. उनमें से करीब 10 प्रतिशत को ही अभी प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. आम लोगों के लिए विक्टोरिया मेमोरियल को वर्ष 1921 में खोला गया था. महारानी विक्टोरिया की मृत्यु के बाद इसका डिजाइन प्रसिद्ध ब्रिटिश वास्तुकार सर विलियम एमर्शन ने तैयार किया था और लार्ड कर्जन ने इसकी परिकल्पना की थी. यह संग्रहालय वर्ष 2021 में अपने सौ साल पूरे करने जा रहा है और जीर्णोद्धार का काम मार्च 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है.
Advertisement
विक्टोरिया मेमोरियल में लगेगी ऐतिहासिक पेंटिंग व प्राचीन कलाकृतियों की प्रदर्शनी
कोलकाता. विक्टोरिया मेमोरियल में अब तक भंडार गृहों की शोभा बढ़ा रही हजारों ऐतिहासिक पेंटिंग और दुर्लभ प्राचीन कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगेगी. विक्टोरिया मेमोरियल प्रशासन 60 करोड़ रुपये के नवीकरण और आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत मौजूदा दीर्घाओं को नये सिरे से संवार रहा है. अपने बेशकीमती खजाने की प्रदर्शनी के लिए और जगह बनाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement