Advertisement
गहनों पर हाथ साफ कर गयी नौकरानी
ज्वेलरी के अलावा दो लाख रुपये भी ले भागी घर के मालिक ने दर्ज करायी शिकायत नेताजीनगर इलाके के वैष्णवघाटा बाइ लेन में शनिवार रात की घटना कोलकाता : काम करने के दौरान अपने मालिक के घर से लाखों रुपये कीमत के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ करने का आरोप नौकरानी पर लगा है. […]
ज्वेलरी के अलावा दो लाख रुपये भी ले भागी
घर के मालिक ने दर्ज करायी शिकायत
नेताजीनगर इलाके के वैष्णवघाटा बाइ लेन में शनिवार रात की घटना
कोलकाता : काम करने के दौरान अपने मालिक के घर से लाखों रुपये कीमत के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ करने का आरोप नौकरानी पर लगा है.
आरोपी घर की नौकरानी का नाम रोबेया नस्कर है. इस वारदात के बाद वह फरार है. घटना दक्षिण कोलकाता के नेताजी नगर इलाके के वैष्णव घाटा बाइ लेन में शनिवार रात की है. पीड़ित घर के मालिक जयंत सरकार (46) ने इसकी शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी है. आरोपी नौकरानी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. शिकायत में पीड़ित जयंत नस्कर ने पुलिस को बताया कि
14 फरवरी की शाम को वह घर पर नहीं थे. रात 10 बजे के करीब घर लौटने पर कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर की आलमारी भी टूटी थी. आलमारी से दो लाख रुपये के करीब नगदी, दो सोने का चेन, पांच गोल्ड इयर रिंग पांच कीमती घड़ी और दो सोने की अंगूठी व अन्य कुछ सोने के जेवरात घर से गायब थे.
घर की नौकरानी भी घर में नहीं थी. उसके फोन में संपर्क करने पर फोन बंद मिला, और भी कई अन्य तरीके से नौकरानी रोबेया की तलाश करने के बावजूद वह नहीं मिली. पूरी घटना की जानकारी नेताजी नगर थाने के अधिकारियों को दी गयी. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement