– भिखारियों को भी मिलेगा आवास – 30 रुपये देकर कराना होगा पंजीकरण- दुर्घटना मुआवजा और पेंशन की भी होगी सुविधाकोलकाता. राज्य के सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अब यहां के भिखारियों को भी रहने को घर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने महानगर के भिखारियों को भी रहने के लिए घर देने का फैसला किया है. इसके लिए उनको राज्य सरकार के पास 30 रुपये देकर अपने नाम का पंजीकरण कराना होगा. प्रत्येक महीने 30 रुपये देकर भिखारी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ परिवहन व असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भी उठा पायेंगे. इसमें दर्जी, बेकरी उद्योग, तांत कारीगर, आइसीडीएस कर्मी, धान कल श्रमिक, रेस्तरां कर्मी, आया, नौकरानी, मोची, रेलवे हॉकर सहित अन्य कम रोजगार करनेवाले श्रमिक शामिल हैं. राज्य के स्व रोजगार विभाग की ओर से इस योजना को क्रियान्वित किया जायेगा. इन लोगों से एकत्रित की गयी राशि से एक कोष बनाया जायेगा और फिर जरूरत के अनुसार इन लोगों को यहां से फंड मुहैया कराया जायेगा. इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 750 से 870 रुपये तक मासिक पेंशन दिया जायेगा. लेकिन इसके लिए उनको कम से कम पांच वर्ष तक प्रत्येक महीने 30 रुपये जमा करना होगा. अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को प्रत्येक महीने 350 रुपये पेंशन दिया जायेगा. बड़ी दुर्घटना से मृत्यु होने पर डेढ़ लाख, स्वाभाविक मृत्यु पर परिवार वालों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
Advertisement
सीएम ने दिया भिखारियों को तोहफा
– भिखारियों को भी मिलेगा आवास – 30 रुपये देकर कराना होगा पंजीकरण- दुर्घटना मुआवजा और पेंशन की भी होगी सुविधाकोलकाता. राज्य के सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अब यहां के भिखारियों को भी रहने को घर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने महानगर के भिखारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement