कोलकाता: ढाकुरिया में एएमआरआइ अस्पताल के प्रवर्तक अभी इस बारे में आश्वस्त नहीं हैं कि इस अस्पताल को दुबारा खोलने की अनुमति कब मिलेगी. दिसंबर 2011 में भीषण अग्निकांड के बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया था जिसमें 90 से ज्यादा रोगियों की मौत हुई थी.
इमामी ग्रुप के संयुक्त चेयरमैन आरएस अग्रवाल ने अस्पताल को दुबारा खोले जाने के सवाल पर आज कहा : हम कोशिश कर रहे हैं. भगवान को फैसला करने दें, क्योंकि यह एक दुर्घटना थी. इसलिए भगवान ही हमारी मदद कर सकते हैं कि यह फिर कब खुलेगा.
एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक संगोष्ठी के अवसर पर उन्होंने कहा : हम बार बार सरकार के यहां आवेदन कर रहे हैं और बता रहे हैं. अस्पताल ने अधिकांश जरूरी अनुमतियां हासिल कर ली हैं. बाधा के बारे में पूछे जाने पर श्री अग्रवाल ने कहा : वह मैं आपको नहीं बता सकता.
राज्य में निवेश का सुनहरा मौका : पार्थराज्य के वाणिज्य व उद्योग सचिव पार्थ चटर्जी ने इस अवसर पर कहा कि निवेशकों के लिए बंगाल में निवेश करने का सुनहरा मौका है. उन्होंने बताया कि अभी भारत के सभी निवेशक अच्छी उम्मीदों के साथ बंगाल में उद्योग लगा सकते हैं. उद्योगपति अपने व्यवसाय पर ज्यादा मेहनत करें. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बाद की बात है. खुदरा विक्रेता भारत की नयी पीढ़ी के लिए नये ब्रांड तैयार कर सकते हैं, स्टोर डिजाइन, ब्रांड की नयी अवधारणा तैयार कर सकते हैं. इस अवसर पर एमसीसीआइ के अध्यक्ष दीपक जालान भी भी वक्तव्य रखा.