19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णगंज विधानसभा का उपचुनाव शांतिपूर्ण

कल्याणी/कृष्णगंज. कृष्णगंज (एससी) विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा. 80 फीसदी से अधिक मतदान होने की खबर है. भाजपा उम्मीदवार मानवेंद्र राय पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा बूथ नंबर 184 के निकट बीडीओ दफ्तर के मैदान में हमला किये जाने का आरोप है. उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया. यह […]

कल्याणी/कृष्णगंज. कृष्णगंज (एससी) विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा. 80 फीसदी से अधिक मतदान होने की खबर है. भाजपा उम्मीदवार मानवेंद्र राय पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा बूथ नंबर 184 के निकट बीडीओ दफ्तर के मैदान में हमला किये जाने का आरोप है. उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया. यह आरोप राय बाबू ने लगाया है. हांसखाली के बूथ नंबर 167, 168, 169, 170 व 183 में भाजपा ही नहीं, अन्य विरोधी पार्टियों के एजेंटों को भी डरा-धमका कर व मार-पीट कर बूथ से बाहर निकाल दिया गया. बाद में निर्वाचन आयोग की तत्परता से एजेंट बूथ में बैठे. खबर है कि सीमा इलाके के कंटीली तार के बाड़ के उस पार से 105 वोटरों ने आकर वोट डाले. तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, माकपा व कांग्रेस के नेता जीत की उम्मीद जता रहे हैं. वहीं, बनगांव लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कल्याणी महकमा भी आता है. इसके अंतर्गत शगुना गांव के लीचूतला में वोट देकर लौट रहे दो सगे भाइयों को बुरी तरह पीट दिया गया. घायल अशोक दास और दिलीप दास को गंभीर हालात में नेहरू अस्पताल में भरती किया गया है. उन्हें पीटने का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर है. ग्येशपुर में आदर्श विद्या मंदिर में बूथ कब्जा किये जाने का आरोप है. माकपा समर्थकों को भी पीटा गया है. पालिकाध्यक्ष गोपाल चक्रवर्ती के नेतृत्व काटागंज में में रास्ता जाम किया गया. माकपा के पोलिंग एजेंट पूर्णेंदु कुमार कुंडू के घर पर हमला किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें