19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चालकों के लगातार आंदोलन का हुआ असर, झुकी ममता सरकार

कोलकाता: टैक्सी आपरेटरों के लंबे समय से चल रहे आंदोलन के आगे आखिरकार राज्य सरकार को झुकना पड़ा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को टैक्सी चालकों के लिए कई रियायतों की घोषणा की. कोलकाता नगर निगम के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नजरुल मंच में टैक्सी चालक यूनियनों के साथ बैठक बाद […]

कोलकाता: टैक्सी आपरेटरों के लंबे समय से चल रहे आंदोलन के आगे आखिरकार राज्य सरकार को झुकना पड़ा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को टैक्सी चालकों के लिए कई रियायतों की घोषणा की. कोलकाता नगर निगम के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नजरुल मंच में टैक्सी चालक यूनियनों के साथ बैठक बाद टैक्सी रिफ्यूजल पर लगनेवाले जुर्माने को कम करने की घोषणा की.

पहले टैक्सी रिफ्यूजल पर 3000 रुपये का जुर्माना लिया जाता था. उन्होंने इस जुर्माने को असंवैधानिक करार दिया. मुख्यमंत्री ने इसे कम कर मात्र 100 रुपये कर दिया है.

इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि जितनी बार किसी टैक्सी चालक पर रिफ्यूजल का आरोप लगेगा, उसके अनुसार जुर्माने की राशि भी बढ़ती जायेगी. पहली बार रिफ्यूजल पर 100, दूसरी बार 200 रुपये, तीसरी बार 300 रुपये, चौथी बार 500 रुपये व पांच या उससे अधिक रिफ्यूजल की शिकायत मिलने पर 1000 रुपये जुर्माना लिया जायेगा. मुख्यमंत्री टैक्सी चालकों को रियायत देने के साथ ही उन्हें शिष्टाचार भी सिखाया और यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है. परिवहन विभाग के सचिव अलापन बंद्योपाध्याय इस कमेटी के प्रमुख होंगे.

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसी चालक की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इसके साथ ही मृत टैक्सी चालक के परिवार को हर महीने 750 रुपये की पेंशन दी जायेगी. इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के टैक्सी चालकों को राज्य सरकार की ओर से 1500 रुपये की पेंशन दी जीयेगी. यही नहीं, मुख्यमंत्री ने टैक्सी चालकों की बेटियों के लिए भी अनुदान देने की घोषणा की है. राज्य सरकार टैक्सी चालकों को बेटी की शादी के लिए 25 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान देगी.
हमें याद रखना चाहिए कि हमें किसी यात्री से र्दुव्‍यवहार करने या उस पर हमला करने का कोई अधिकार नहीं है. मैं नहीं कहती कि आपमें से कोई इसमें संलिप्त है लेकिन कुछ लोगों की संलिप्तता के कारण पूरा क्षेत्र दागी है.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री
सुविधाओं की घोषणा
दुर्घटना में चालक की मौत पर परिवार को दो लाख रुपये की सहायता
मृत टैक्सी चालक के परिवार को हर महीने 750 रुपये की पेंशन
60 वर्ष से अधिक आयु के टैक्सी चालकों को राज्य सरकार की ओर से 1500 रुपये की पेंशन मिलेगी
टैक्सी चालकों को बेटी की शादी के लिए 25 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान
इस तरह लगेगा जुर्माना
पहला रिफ्यूजल 100 रुपये
दूसरा रिफ्यूजल 200 रुपये
तीसरा रिफ्यूजल 300 रुपये
चौथा रिफ्यूजल 500 रुपये
पांच या अधिक 1000 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें