कोलकाता: चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण कोलकाता से नई दिल्ली के रास्ते लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उडान में सात घंटे की देरी हुई और लंदन जाने वाले यात्रियों को रात में नई दिल्ली में रुकना पडेगा.
एअर इंडिया के अधिकारियों ने यहां बताया कि विमान को कोलकाता से सुबह साढे दस बजे उडान भरना था लेकिन चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण यह शाम साढे पांच बजे उडान भर सका.
विमान में 160 यात्री सवार थे जिनमें से 100 लंदन जाने वाले यात्री थे.
अधिकारियों ने बताया कि 100 यात्रियों को आज रात नई दिल्ली में रुकना होगा और कल उन्हें राष्ट्रीय राजधानी से लंदन भेजा जाएगा.