फोटो पांच पर (डीपीएस, रूबी पार्क के नाम से)-कोलकाता. डीपीएस, रूबी पार्क में क्रिसलिस जूनियर-वार्षिक फेट का आयोजन किया गया. स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी जूनियर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस फेट में सबसे रोचक नजारा, नो फायर कुकरी शो में दिखायी दिया. इसमें छोटे बच्चों ने अपने दादा-दादी के साथ अलग-अलग व्यंजन बना कर खूब आनंद उठाया. यहां आये कुछ बुजुर्गों ने बताया कि स्कूल ने हमें यहां आमंत्रित कर हमारा सम्मान बढ़ाया है. अपने बच्चों का उत्साह देख कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. स्कूल की प्रिंसिपल अनुश्री घोष ने बच्चों के साथ गुब्बारे हवा में उछाल कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एक गीत व नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यहां आनंद व वरिनी एनजीओ के 20 बच्चों को भी बुलाया गया. इन बच्चों ने मैजिक शो, कलरफुल गेम्स स्टॉल्स व फूड का आनंद उठाया. इइस दौरान सभी बच्चों ने मिल कर आपसी प्रेम व एकता का परिचय दिया. यहां टॉय ट्रेन, बाउन्सी कैस्टेल, पाइरेट शिप, मैरी गो राउंड जैसे विभिन्न आउटडोर गेम्स का आयोजन भी किया गया. बच्चों की टीमवर्क स्प्रिट व उत्साह को बढ़ाने के लिए आर्ट की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं. इसमें कक्षा 4 के बच्चों ने मिट्टी की प्लेट पर पेंटिंग, कक्षा 3 के छात्रों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट व कक्षा 2 के छात्रों ने कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया.
Advertisement
जूनियर छात्रों ने दादा-दादी के साथ बनाये व्यंजन
फोटो पांच पर (डीपीएस, रूबी पार्क के नाम से)-कोलकाता. डीपीएस, रूबी पार्क में क्रिसलिस जूनियर-वार्षिक फेट का आयोजन किया गया. स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी जूनियर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस फेट में सबसे रोचक नजारा, नो फायर कुकरी शो में दिखायी दिया. इसमें छोटे बच्चों ने अपने दादा-दादी के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement