कोलकाता. यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर कामाख्या व बैंगलोर कैंट के बीच प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. यह वाया हावड़ा कामाख्या से 10, 17 व 24 फरवरी (सभी मंगलवार) को और बैंगलोर कैंट से 13, 20 व 27 फरवरी (सभी शुक्रवार) को चलेंगी. तीन जोड़ी प्रीमियर एक्सप्रेस ट्रेन कामाख्या व चेन्नई सेंट्रल के बीच में वाया हावड़ा कामाख्या से 11, 18 व 25 फरवरी को छूटेगी और चेन्नई सेंट्रल से 14, 21 व 28 फरवरी को छूटेगी. 22504 कामाख्या बैंगलोर कैंट प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन कामाख्या से मंगलवार को रात 8.30 बजे छूटेगी और बुधवार को हावड़ा स्टेशन दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी. गुरुवार को बैंगलोर कैंट रात 9.15 बजे पहुंचेगी. 22503 बैंगलोर कैंट-कामाख्या प्रीमियम एक्सप्रेस बैंगलोर कैंट से शुक्रवार सुबह 10.15 बजे रवाना होगी और हावड़ा स्टेशन शनिवार को शाम 6.30 बजे पहुंचेगी. कामाख्या में रविवार को पूर्वाह्न 11.25 बजे पहुंचेगी.
Advertisement
कामाख्या से प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन
कोलकाता. यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर कामाख्या व बैंगलोर कैंट के बीच प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. यह वाया हावड़ा कामाख्या से 10, 17 व 24 फरवरी (सभी मंगलवार) को और बैंगलोर कैंट से 13, 20 व 27 फरवरी (सभी शुक्रवार) को चलेंगी. तीन जोड़ी प्रीमियर एक्सप्रेस ट्रेन कामाख्या व चेन्नई सेंट्रल के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement