19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. श्रीपुर कोलियरी के परित्यक्त कैंटीन से बरामद हुए चार बम विद्यालय के समीप विस्फोट

जामुड़िया: जामुड़िया के श्रीपुर फांड़ी के श्रीपुर बाजार क्षेत्र स्थित शिशु विकास विद्यालय के समीप इसीएल के परित्यक्त कैंटीन में बम विस्फोट होने से शिक्षक, छात्र व उनके अभिभावक आतंकित है. विस्फोट के वक्त अंतराल होने के कारण कुछ छात्र कैंटीन में ही खेल रहे थे. हालांकि कोई आहत नहीं हुआ है. खबर पाकर श्रीपुर […]

जामुड़िया: जामुड़िया के श्रीपुर फांड़ी के श्रीपुर बाजार क्षेत्र स्थित शिशु विकास विद्यालय के समीप इसीएल के परित्यक्त कैंटीन में बम विस्फोट होने से शिक्षक, छात्र व उनके अभिभावक आतंकित है. विस्फोट के वक्त अंतराल होने के कारण कुछ छात्र कैंटीन में ही खेल रहे थे. हालांकि कोई आहत नहीं हुआ है. खबर पाकर श्रीपुर फांड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कैंटीन से चार जिंदा बम बरामद कर उन्हें निष्क्रिय किया.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र रोजाना की तरह टिफिन के समय पास ही वर्षो से परित्यक्त कैंटीन में खेल रहे थे. इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ. सभी बच्चे भयभीत होकर वहां से भागे और विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों को इसकी जानकारी दी. खबर आग की तरह आस-पास के इलाकों में फैल गयी. बच्चों की चिंता में अभिभावक भी स्कूल आ धमके. सभी कैंटीन पहुंचे और वहां बम देखकर दंग रह गये.

तत्काल श्रीपुर फांड़ी पुलिस को खबर दी गयी. खबर पाते ही पुलिस वहां पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने चार बम बरामद किये. इन बमों को पानी में डालकर उन्हें निष्क्रिय किया गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि इश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि धमाके में कोई छात्र घायल नहीं हुआ.

इधर, घटना से छात्र-छात्राओं के अभिभावक दहशत में हैं. स्कूल के बगल में ही विस्फोट होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बड़ा हादसा हो सकता था. उनके बच्चों की जान सुरक्षित नहीं है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि वर्षो से परित्यक्त कैंटीन शाम होते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. लेकिन पुलिस प्रशासन इसे लेकर उदासीन है. कैंटीन के समीप ही स्थानीय तृणमूल का कार्यालय भी है. मामले ने राजनीतिक रूप लेना भी आरंभ कर दिया है. किसने और किस मकसद से यहां बम छिपा कर रखे थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें